आगरा में मंगलवार को 41 और कोरोना संक्रमित मिले। अब संक्रमितों की संख्या 308 हो गई है। दो मार्च को पहला मरीज मिलने के बाद एक ही दिन में यह सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं। इससे पहले दो बार 39 मरीज मिल चुके थे।
मंगलवार सुबह ही 28 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। देर रात 13 नए मामले के साथ यह आंकड़ा 41 पर पहुंच गया। इससे पहले सोमवार देर शाम को 12 नए मरीज मिले थे। करीब 30 घंटे में कोरोना के 53 मरीज पाए गए।
संक्रमितों में सबसे ज्यादा जमाती या इनके संपर्क वाले हैं। इनकी संख्या 104 है। जबकि श्री पारस हॉस्पिटल के संपर्क के 90 मरीज है। वहीं, जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित 26 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। छह की मौत भी हो चुकी है।