दरोगा ने बुजुर्ग को पीटा, बेटे पर भी बरसाए डंडे, चौकी प्रभारी बोले आरोप गलत

आगरा में थाना न्यू आगरा पुलिस पर बलकेश्वर में एक बुजुर्ग दुकानदार को पीटने का आरोप लगा है। मंगलवार को पिटाई का वीडियो वायरल हुआ। इसमें पुलिसकर्मी दुकान से खींचकर बुजुर्ग को सड़क पर पटकता दिख रहा है। उसे उठाने आए बेटे पर भी दरोगा ने डंडे बरसाए। वीडियो अधिकारियों तक पहुंच गया है। 
बल्केश्वर के अनुराग नगर में डेली नीड्स की एक दुकान पर बुजुर्ग और उनका बेटा बैठा था। दरोगा व अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। दरोगा ने दुकान में घुसकर बुजुर्ग को खींच लिया। आरोप है कि नीचे सड़क पर पटककर दरोगा खड़ा हो गया।


बेटे ने आकर पिता को उठा दिया। इस पर दरोगा ने बेटे पर डंडे बरसाना शुरू कर दिया। डंडे और थप्पड़ मारने के बाद दरोगा वहां खड़े रहे। वीडियो में सब कुछ नजर आ रहा