मां की पुकार पर दूध लेकर पहुंचे वर्दी वाले 'बजरंगी भाई'

थाना न्यू आगरा पुलिस ने एक मां की पुकार को कुछ ही देर में पूरा कर दिया। महिला ने बेटे के लिए दूध दिलाने को कहा था। इस पर एक सिपाही अपने परिवार के लिए खरीदा दूध का पैकेट लेकर पहुंच गया। सिपाही को न सिर्फ महिला ने धन्यवाद दिया, बल्कि विभागीय कर्मियों ने भी सराहा।
थाना न्यू आगरा के प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद त्रिपाठी के पास सोमवार देर रात बल्केश्वर के अनुराग नगर से एक महिला ने फोन किया। कहा कि दो दिन से दूध वाला नहीं आ रहा है। एक साल के बेटे के लिए सुबह से शाम तक आसपास की कई दुकानों पर चक्कर काट चुकी हैं। 


कहीं दुकान बंद है तो कहीं दूध खत्म हो चुका है। दूध नहीं मिलने की वजह से बेटा रो रहा। हार थककर पुलिस को फोन किया। बेटे के लिए एक बोतल दूध कहीं से भी दिलवा दें।